Ticker

Advertisement

4 साल कि बच्ची का सरेआम घर से किडनैप करने का दिल दहला देने वाला वीडियो आया सामने बिग youtuber गौरव तनेजा (Flying beast )के सोशल हैंडल ट्विटर के द्वारा



4साल कि बच्ची का किडनैप होने का वीडियो खूब वायरल हो रहा ट्विटर पर, आपकी जानकारी के लिए बता दू यह वीडियो बड़ा इंडियन youtuber Gaurav Taneja (Flying beast ) ने अपनी सोशल हैंडल अकाउंट ट्विटर पर पोस्ट किया था और कुछ ही घंटो में यह वीडियो वायरल हो गया। आज उन्होंने अपनी यूट्यूब चैनल (FLying BEAST )पे भी उन्होंने बतया हैं, चैनल का लिंक में नीचे दे दूंगा। आइये  बात करते हैं उस बच्ची कि 

कब और कहा हुआ यह कांड? 

4साल कि बच्ची का किडनेप उसके घर से ही हो रहा था, वीडियो में देखने से आपको पता चल रहा होगा कि बच्ची  अपना घर के दरवाजा पे हैं और 2किडनेपर बाइक से आता हैं हैं और एक किडनैपर बच्ची को उठा लेता हैं और जैसे बाइक पे बिठा के भागने का कोशिश करता हैं कि बच्ची कि माँ सही वक़्त पे आके बच्ची को उन हैवान से बचा लेता हैं। यह वाक़िया हुआ हैं दिल्ली के shekpur ईस्ट  में, और वीडियो देख के पता चल रहा हैं कि उस बस्ती के लोगो ने किडनैपर को पकड़ने का कोशिश किया हैं, पर नहीं पकड़ पाए परन्तु cctv footage से किडनैपर का पहचान हो गया हैं और पुलिस ने उन दोनों बच्ची चोर को पकड़ लिया हैं। 



इन दिनों राजधानी दिल्ली में चोरी का मामला तेज़ी से बढ़ा हैं, लोगो को सतर्क से रहने कि ज़रुरत हैं, और पुलिस प्रशासन का भी फर्ज़ बनता हैं कि वह अपना फाॅर्स को अलर्ट कर दे। दिल्ली के cm केजरीवाल जी को भी इस तरह से जो चोरी हो रही हैं
दिल्ली पर उसको रोकने के लिए कुछ करना चाहिए। 



Post a Comment

1 Comments