Ticker

Advertisement

लोहरी 2021: आज देशभर में मनाई जाएगी लोहरी का त्योहार, कैसे मनाया जाता हैं, और क्यू जानते हैं

 Happy Lohri 2021: सबसे पहले सभी भारतीयों वासियो को lohri त्योहार की हार्दिक सुभकामनाये.



आज देश भर में लोहरी का त्योहार मनाया जायेगा, हर साल की तरह 13 जनवरी को यह त्योहार धूम -धाम से मनाया जायेगा, लोहरी मकर संक्रंति के एक दिन पहले मनाया जाता हैं. यह त्योहार ख़ासतौर से उत्तर भारत के लोग ज्यादा धूम -धाम से मनाते हैं, पंजाब के लोग, और यह सही मायिने में किसान का त्योहार हैं. किसान रबी फसल की कटाई करते हैं इस समय और धरती माता को सबसे पहले फसल चढ़ा के खुशियाँ मनाते हैं.


लोहरी त्योहार मनाने की परंपरा :


लोहरी त्योहार किसान खुशी के रूप में मनाते हैं, इस दिन bornfire करके इसमें रबी की फसल, गुड़, गुड़ की बनायीं चीज़े भोग के रूप में डाली जाती हैं और फिर इसके चारों और घुमा और लोकगीत गाते हुए नाचते हैं, लोकगीत में यही गाया जाता हैं की भगवान आपका बहुत बहुत सुक्रिया, फसल अच्छा हुआ हैं और हमारी ज़िन्दगी इसी तरह अच्छी से चलती रहे और हम सभी का पेट भर सके. इसके बाद तरह तरह के पकवान बनाये जाते है, गुड़ की चीज को शुभ माना जाता हैं तो गुड़ और तिल को मिला के लड्डू बनाया जाता हैं, छिलके, सरसो की साग, मक्के की रोटी और बहुत सारी पकवान बनायीं और खाई और खिलाई जाती हैं.




देश में लोहरी का त्योहार आगया पर हमारे देश के किसान दिल्ली के सड़को पे बैठ के कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं, सरकार मान नहीं रहे हैं किसान की बात. किसान को अन्न का देवता कहते हैं और उसी का बात नहीं मान ना समझ नहीं आरहा हैं मुझे. कुछ बात में आपलोग के सामने रखूँगा

1, जिसका काम  उसी को साचे, यह पंक्तिया आपलोग ने ज़रूर सुने होंगे, इसका मतलब होता हैं जिसका काम हैं वही उस काम को अच्छा से कर सकता हैं, तो किसान ज़ब बोल रहा हैं सरकार को की आपकी लायी गयी नियम से हमलोग को नुकसान हैं तो फिर सरकार को किसान की बात मान लेनी चाहिए की नहीं.


2. किसान के लिए आपने नियम बनाया हैं, क्या आपने नियम बनाने से पहले किसान से बात की या किसान विशेसक से बात की, मुझे नहीं लगता है बात की हैं वरना ऐसा नियम नहीं बनता.


3. किसान पहले के नियम से खुश थे तो नया नियम बनाने की ज़रुरत थी.


4. किसान सड़क पे हैं तो खेतो का काम कैसे चलेगा, और काम नहीं चलेगा तो अनाज कैसे पैदा होंगी, और अनाज नहीं होगा तो क्या आपलोग पैसा खाओगे, सोचो और किसान के आंदोलन पे बढ़ चढ़ के हिस्सा ले और जल्दी से इसका फैसला करवाने में किसान की मदद करें. जय हिन्द 

Post a Comment

5 Comments