Ticker

Advertisement

YouTube ने लाया नया नियम, अब बिना monitization channel पे भी चलेगा ads

 जी आप सही पढ़ रहे है, आज से youtube ने नया नियम बनाया है, youtube ने अपने Term &condition में कुछ बदलाव किये है । पहले नियम था की यदि आपको अपने channel पे monitization ऑन करने के लिए एक साल में 4000 घंटा watch time और 1000 subscriber चाहिए अपने channel पे monitization on करने के लिए फिर उसके बाद आपके channel पे ads चलने लगता था और आपको ads का 55% revenue मिलता था और 45% youtube वाले रखते थे, पर अब से कुछ अलग होने वाला है, new youtubers आपलोग घबराए मत कोई watch time और subscribers नहीं बढ़ने वाला है ।



Youtube के term &condition में बदलाव

अब यदि आपके channel पे 1000 subscribers हो या नहीं या आपके 4000 घंटा पूरा हुआ हो नहीं, पर आपके videos पे ads चलेगा 🥰🥰अरे ज्यादा खुश होने का ज़रुरत नहीं है, पहले बात तो पूरा जान लीजिये, इससे आपको कोई फ़ायदा नहीं है ads तो चलेगा पर सारा profit youtube वाला लेगा ।फिर कुछ कम दिमाग वाले सोच रहे होंगे की फिर हमलोग क्या फ़ायदा होगा youtube से तो उन लोगों कहना चाहूंगा को टेंशन नहीं लेने का ज़ब आपके channel पे 1000 subscribers और 4000 घंटा पूरा हो जायेगा तो आपको ads के 55% profit मिलने लगेगा ।



Post a Comment

0 Comments