Ticker

Advertisement

जज ने की थी बेजती आज है करोड़ो दीवाने, नेहा कक्कड़ नाम नहीं brand है

 नेहा कक्कड़ आज यह नाम को इंट्रोडक्शन की ज़रुरत नहीं है, पर क्या आपलोग को पता है इस नाम को बनाने में कितनी सारी मेहनत और रिजेक्शन का सामना करना पड़ा तो चलिए जानते है और आपलोग भी किसी भी जिंदगी के मोर पे रिजेक्शन खाये है तो नेहा की स्टोरी से इंस्पायर्ड हो सके ।


नेहा कक्कड़ की ज़िन्दगी में रिजेक्शन दुनिया में आने से पहले ही मिला था, नेहा जी ने किसी इंटरव्यू में कहा था की उसके माँ -बाप उसे पैदा ही नहीं करना चाहते थे, इसके पहले आप कुछ गलत सोचे नेहा के माता -पिता के बारे में, मैं बताना चाहूंगा की उनके माँ -बाप बहुत गरीब थे इसलिए वह और एक बच्चा पैदा नहीं करना चाहते थे पर ऊपर वाला का कुछ और ही प्लान था, नेहा ने यह race जीत लिया, पहला रिजेक्शन,8महीना की गर्वती होने के कारण उनके माता पिता बच्चा नहीं गिराया।

नेहा को बचपन से ही गाने का शौक था, नेहा चार साल की उम्र से गाने लगी, नेहा ने किसी से गाना नहीं सीखा, प्यारी सी, छोटी सी क्यूट सी बच्ची ने जगराते में माता की चौकी पर गीत गाया करती थी, क्यूकी उनके माता पिता बहुत गरीब थे, पैसे के लिए वह माता की चौकी पे गातीं थी और संगीत से प्यार भी था नेहा यह भी एक कारण है ।नेहा के माता पिता स्कूल, कॉलेज के बाहर चाय समोसा बेचा करते थे ।

ज़ब नेहा 11क्लास में थी तब उसी वक़्त इंडिया आइडियल शो शुरू हुआ था और अभिजीत पहले इंडियन ideol के पहले विनर बने थे और सिंगर को एक अलग ही पहचान मिला उस शो से तो नेहा ने उसके दूसरे सीजन में ऑडिशन के लिए गयी और उनका selection भी हो गया था, वह उसवक्त सबसे छोटी थी उम्र में गाने में नहीं, उनकी गायकी ने सबको इम्प्रेस किया पर वह टॉप 8में भी अपनी जगह नहीं बना सकी, पर उसके बाद नेहा की ज़िन्दगी बदल गयी शो से भले वह निकल गयी पर उसकी नेहनत काम कर गयी, नेहा को लाइव show के ऑफर आने लगी, उसके बाद लाइव show करते करते एक दिन उसकी मुलाक़ात pritam दा से हुए और उन्होंने नेहा को बॉलीवुड फ़िल्म में गाने का ऑफर दिया, फ़िल्म का नाम था Aadekhe Zara, और सांग का नाम था Gajab, पर यह बात नहीं बन पायी नेहा की आवाज़ कंपोजर को अच्छा नहीं लगा और उसे हटा दिया गया और यह सांग फिर sunidhi चौहान ने गायी ।




क्या आपलोग को पता हैं नेहा कक्कड़ की पहली बॉलीवुड में कौन सा सांग पहले गाया हैं कमेंट करें, देखते हैं किसका किसका सही जवाब होता हैं ।


उसके बाद नेहा को AR. Rehmaan सर के साथ गाने का मौका मिला, अक्षय कुमार की फ़िल्म Blue में नेहा ने गाना गाया, पर नेहा को असली पहचान सैफ अली खान की फ़िल्म कॉकटेल से मिली, नेहा ने Second hand zawani song गायी थी जो बहुत ही शानदार चली और लोगो का बहुत सारा प्यार मिला इस song को फिर तो उसके बाद मानो नेहा की ज़िन्दगी बदल गयी फिर उसके बाद नेहा ने पीछे मूर कर नहीं देखा और आज के टाइम में नेहा सबसे बड़ी सिंगर, एक्टर है हर song हमेशा ट्रेंडिंग में होता है ।


अगला सिंगर Arjit सींग, कल रेडी rahiyega ।



Post a Comment

1 Comments