Bigg Boss 19 कांटेस्टट अभिषेक बजाज को घर से निकाल दिया गया है. यह शोकिंग इसलिए है क्योंकी वोट के कमी के कारण निकाला गया हैं और यह बात पूरा इंडिया के लोग और साथ मैं खुद अभिषेक बजाज नहीं पचा पा रहा हैं.
अभिषेक कितना फेमस से यह तो बताने का जरूरत नहीं आपलोग को? अभिषेक बजाज बहुत अच्छा खेल भी रहा था और उसका गेम पूरा इंडिया पसंद कर रहा था, Siwai एक के और वह हैं bigg boss team ya bigg boss मेकर बोल सकते हो. कौन- कौन मेरे से सहमत हैं, Commet करो |
Votes का तो कमी बिलकुल नहीं हो सकता अभिषेक को. इससे पहले वसीर को भी इसी तरह Votes का हवाला देके वसीर को Evicted कर दिया जो बिलकुल सही नहीं था.
घर में अभी Neelam से कमजोर और कम followers वाला koi नहीं हैं, यह सब को पता हैं फिर भी maker उसको बचा रहा हैं. क्या आपलोग को ऐसा ही लग रहा हैं? #Abhishekbajaj #biggboss19 #abhishek bajaj evicted #evicted #अभिषेकबजाज
Bigg boss ऐसा क्यों कर रहा हैं, क्या आपलोग को पता हैं. मुझे लगता हैं की शायद शो का hype बढ़ाने के liye ऐसा करता हैं. और यह भी कारण हो सकता हैं की Amaal Malik को जीताना हैं तो strong players को पहले से निकाल दे रहा हैं. आपलोग Comment कर के मुझे अपना राय बताओ.


कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें