Kgf chapter 2teaser आगया हैं और आते के साथ बहुत तगड़ा reaction मिला.
बहुत लम्बा इंतज़ार करना परा लोगो को kgf chapter 2 के लिए पर अभी भी टीज़र में date नहीं दिया हैं की सिनेमा घर पे कब आने वाला हैं. सस्पेंस इसमें भी बना हुआ हैं टीज़र के आख़री में लिखा आता हैं "Coming Soon in cinema".
टीज़र बहुत ही शानदार हैं, 2 मिनट 16 के टीज़र में सबसे पहले एक माँ और छोटे से बच्चे को दिखाया जाता हैं और यह यश की flash story हैं शायद और उसके बाद इस chapter 2 में नया किरदार को दिखाया गया हैं जैसे रवीना टंडन, संजय दत्त. यह टीज़र creater यश के birthday पर launch करना चाहता था पर यह ऑनलाइन leaked हो गया और तुरंत वायरल भी हो गया फिर ना चाहते हुए भी creater को टीज़र लॉन्च करना परा, आपलोग comment पे लिखें टीज़र कैसा लगा और happy birthday yash भी लिख सकते हैं ❤❤❤
आपलोग के लिए टीज़र का link में यहाँ दे रहा हूँ

Bahut maza aaya yaar teaser dekh ke
जवाब देंहटाएं