विराट के घर आया नया मेहमान, विराट ने अपने सोशल हैंडल से अपने fan को और पूरी दुनिया को जानकारी दिया, एक छोटी से प्यारी बेटी के पिता बंद गए हैं इंडिया टीम के कप्तान.
विराट ने कुछ इस तरह अपनी खुशी जाहिर किया इंस्टाग्राम पे, और सभी से request भी किया हैं की प्ल्ज़ इस पल को हमें जीने दे, कोई हमें डिस्टर्ब ना करें, आप सबके प्यार के लिया शुक्रिया, हमारे घर laxmi आयी हैं और में और मेरी वाइफ और पूरा परिवार खुश हैं, आज दोपहर 11 बजे मुझे यह ज़िन्दगी की बहुत बड़ी खुशखबरी मिली हैं.
विराट और अनुष्का ने 2017 में शादी की थी और उसवक्त बहुत चर्चा में था इनका शादी, हो भी क्यू ना बहुत ही सुन्दर कपल हैं दोनों और साथ में अपने अपने काम में भी अवल हैं दोनों.
विराट कोहली ने आईपीएल की शुरुआत से पहले अगस्त में फैंस को खुशखबरी दी थी कि वह पिता बनने वाले हैं. उन्होंने अपनी पत्नी और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा के साथ तस्वीर शेयर करके बताया था कि जनवरी 2021 में उनके घर नन्ने मेहमान आने वाला है. इस तस्वीर में अनुष्का बेबी बंप के साथ दिखाई दे रही थीं. कोहली इस खास मौके पर पत्नी के साथ रहना चाहते थे इसलिए उन्होंने पैटरनिटी लीव ली थी और उन्होंने कहा था की में यह खाश पल अपने वाइफ के साथ बिताना चाहूंगा,.
हमारी तरफ से बहुत बहुत बहुत मुबारक बाद विराट और अनुष्का को. आपलोग भी comment बॉक्स पे विश कर सकते हो.





Congt virat and anuska
जवाब देंहटाएं